-
Advertisement
मजाक में भी ना कहिए पत्नी को ये बातें, वरना घर की शांति हो जाएगी बर्बाद
जीवन में यदि पति-पत्नी (Husband-Wife) सुखी और खुशहाल जीवन बिताना चाहते हैं तो कुछ कटु वचनों से परहेज ही करना चाहिए। खासकर यदि हसबेंड अपनी वाइफ को खुश देखना चाहता है तो वह कोई भी बात बोलने से पहले सौ बार सोचे कि मैं जो बात बोल रहा हूं उसका सीधा प्रभाव पत्नी के दिल पर (Wife’s Heart) क्या पड़ रहा है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर पति को किन बातों का परहेज करना चाहिए ताकि उसकी पत्नी के दिल पर कोई बुरा असर ना पड़े। अकसर पति पत्नी में छोटी-छोटी बात पर (In small matters) बहस होती रहती है। मगर आपने कभी गहराई से नहीं सोचा होगा कि आपकी पत्नी को आखिर गुस्सा क्यों आता है (Why do you get angry) । इसका कारण यह होता है कि जिस बात को आप छोटी सी बात मानकर चल रहे हो वह बात पत्नी के लिए छोटी नहीं होती है।
यह भी पढ़ें:बिना सबूत पति को शराबी और चरित्रहीन कहना क्रूरता : बाम्बे हाई कोर्ट
भले ही आपको लगता है कि आपको लगता है कि आप मजाक कर रहे हैं (you are kidding) । मगर आपके द्वारा कही गई बात पत्नी के दिल पर गहरा असर छोड़ती है और उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है। सबसे पहले आप अपनी पत्नी के घरवालों की बुराई भूलकर भी ना करें। यदि आप हमेशा पत्नी के घरवालों की बुराई करते हैं और उनका मजाक उड़ाते हैं तो यह बात सही नहीं है और उसके दिल में आपके प्रति नफरत और गुस्सा बढ़ेगा। वहीं पत्नी की तारीफ करनी चाहिए। हर महिला चाहती है कि उसका पति उसकी तारीफ करे। मगर इसके उल्ट हमेशा आप पत्नी में कोई ना कोई कमी निकालते रहेंगे तो भी उसके दिल में हीनता की भावना आ जाएगी और आपके प्रति उसका प्यार घटता चला जाएगा। इसलिए कभी भूलकर भी उसको उसकी बॉडी के बारे में ताना ना दें (Don’t taunt) । वहीं आप अपनी पत्नी की तुलना किसी पड़ोसन से भी ना करें। भले ही पड़ोसन में सौ अच्छाइयां हों, परंतु अपनी पत्नी की तुलना मत करिए। ऐसा करने से उसके मन में ठेस पहुंचती है और दुख और गुस्से में रहने लगती है।