- Advertisement -
इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी की कई सारी मजेदार वीडियो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कुछ वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के दोस्त स्टेज पर मौज-मस्ती करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर शादी की जो वीडियो वायरल (Viral) हुई है, उसमें भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में दूल्हे के दोस्त दुल्हन के साथ मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन जयमाला के लिए खड़े हैं। इसी बीच जब दुल्हन दूल्हे को जयमाला पहनाने लगती है तो दूल्हे के दोस्त दूल्हे को कंधों पर उठा लेते हैं। इसके बाद दुल्हन (Bride) उनको इशारा कर देती है कि उसे फर्क नहीं पड़ता है और वे स्टेज पर रखे सोफे पर जाकर बैठ जाती है। जिसके बाद सभी हंसने लगते हैं। ये वायरल वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है और लोग दुल्हन की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @dulhaniyaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 300 हजार व्यूज और 10 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा अब ये हालत है तो शादी के बाद क्या होगा दूल्हे का। जबकि, एक अन्य ने लिखा भाई तैयार हो जाओ।
- Advertisement -