-
Advertisement
रजिस्ट्रार ऑफिस में इंतजार करती रही मंगेतर, नहीं पहुंचे विधायक, अब 60 दिन में करेंगे शादी
ओडिशा में बीजू जनता दल (Biju Janata Dal) के विधायक विजय शंकर प्रसाद पर अपनी शादी में ना आने को लेकर दर्ज हुआ है। उनकी मंगेतर ने उन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। वहीं, अब विधायक का कहना है कि वे अगले 60 दिनों के अंदर अपनी मंगेतर से शादी करेंगे।
यह भी पढ़ें:देश की पहली ऐसी अनोखी शादी, लड़की ने खुद ही मांग भर अकेले लिए फेरे
बता दें कि बीते शनिवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। महिला ने दावा किया है कि वे पिछले तीन साल से विधायक के साथ रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने 17 मई को शादी करने का वादा किया था। महिला का कहना है कि विधायक का परिवार लगातार उस पर शादी ना करने का दबाव बना रहा था। जिसके बाद पुलिस ने विधायक विजय शंकर दास पर धोखाधड़ी, धमकी देने और आपराधिक साजिश रचने के आरोपों में केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, विधायक और उनकी मंगेतर ने 17 मई, 2022 को शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया था। महिला अपने परिवार के साथ रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंच थी, लेकिन विधायक शादी में नहीं पहुंचे। अब विधायक ने कहा कि वे उससे अगले 60 दिनों में शादी करेंगे। शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन को एक महीना बीत गया है। अभी भी उनके पास 60 दिन बाकी है। उन्होंने कहा कि उनकी मां बीमार हैं। वे समय रहते शादी करने का प्रयास करेंगे। विजय शंकर का कहना है कि उन्होंने कभी शादी के लिए इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने मीडिया तक के सामने अपनी शादी का ऐलान किया है। इसलिए धोखाधड़ी का तो सवाल ही नहीं बनता। वहीं, अब इस मामले में ओडिशा (Odisha) में राजनीति भी तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस ने पुलिस से न्यूट्रल होकर जांच करने की मांग की है।