-
Advertisement
गारंटियों पर फिजूल का हंगामा खड़ा कर रही है बीजेपी: हमीरपुर में बोले धर्माणी
अशोक राणा/ हमीरपुर। हिमाचल में सुक्खू सरकार की गारंटियों (Guarantees Of Sukhu Govt) पर बीजेपी नेताओं के लगातार बयानबाजी के बीच कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी (Cabinet Minister Rakesh Dharmani) ने रविवार को यहां कहा कि बीजेपी का हंगामा फिजूल का है। सरकार ने 10 में से 3 गारंटियों को पूरा कर दिया है। चौथी गारंटी जनवरी में पूरी हो जाएगी। जिन कार्यों को बीजेपी (BJP) नामुमकिन मानती थी, उन कार्यों को भी सरकार ने पूरा कर दिखाया है।
धर्माणी एनआईटी हमीरपुर में राज्य स्तरीय चिल्ड्रन सांइस कांग्रेस (Children Science Congress) प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम से पहले सर्किट हाउस में पहुंचने पर धर्माणी का केसीसी बैंक चेयरमैन कुलदीप पठानिया समेत पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। राजेश धर्माणी ने कहा सीएम सुक्खू बदलाव लाने का दम रखते हैं और वह इस काम को पूरा भी कर रहे हैं। सरकार ने वॉटर सेस (Water Cess) लगाने का काम भी किया है, जिसे बीजेपी कभी नहीं कर पाई थी।
यह भी पढ़े:विकसित भारत संकल्प यात्रा के बहाने अनुराग ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गारंटियों को लेकर गुमराह नहीं किया
धर्माणी ने कहा कि नडडा का यह बयान सही नहीं है कि बीजेपी ने हिमाचल की आपदा के समय करोड़ों की सहायता दी। केंद्र से जो भी पैसा आया, वह हिमाचल का हिस्सा था। केंद्र ने अलग से कोई विशेष राहत पैकेज जारी नहीं किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के बयान पर धर्माणी ने कहा कि सरकार ने गारंटियों को लेकर किसी को गुमराह नहीं किया है।