-
Advertisement
विधानसभा सत्र: विपक्ष अपनाएगा आक्रामक रूख, सत्ता पक्ष भी नरमी को तैयार नहीं; बनाई रणनीति
धर्मशाला। तपोवन में कल से शुरू होने वाले विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Himachal Vidhan Sabha Winter Session) इस बार हंगामेदार होगा। सत्र से एक दिन पहले यानी मंगलवार को बीजेपी और कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक की। बैठक में जहां बीजेपी (BJP) ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के हर वार का जवाब देने की तैयारी की है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कल से आरंभ होने वाले सत्र को लेकर विधायकों से चर्चा की गई और सत्र को सुचारु रूप से चलाने को लेकर रणनीति तय की गई। इसी तरह से बीजेपी विधायक दल की बैठक धर्मशाला में होटल डी पोलो में पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कल से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें:धर्मशाला में सीएम का भव्य स्वागत, खुली जीप में स्टेडियम पहुंचे सुक्खू
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का शीत सत्र बुधवार से धर्मशाला के तपोवन में होगा। यह सत्र तीन दिन का होगा। इस संक्षिप्त सत्र में दो दिन हंगामा होने के आसार हैं। पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी इस ओर इशारा किया है। मंगलवार को धर्मशाला (Dharamshala) जाते समय जयराम ठाकुर पालमपुर में रुके थे। यहीं पर उन्होंने कांग्रेस पर खूब निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र इस बार संघर्ष पूर्ण रहेगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार विधानसभा के पहले सत्र में ही सरकार के साथ दो-दो हाथ होंगे। क्योंकि सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा की आज से पहले किसी भी सरकार ने इतने बड़े सतर पर संस्थानों को बंद नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के 25 दिन के बाद भी प्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है। विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह तक नहीं हो पाया है। यह इतिहास में पहली बार हुआ है।