-
Advertisement
नगर निगम चुनावः यहां नाम वापसी से ठीक पहले BJP ने बदले दो टिकट
मंडी। नगर निगम चुनाव (Nagar Nigam Election) में नाम वापसी से ठीक पहले मंडी में बीजेपी (BJP) से अपने दो उम्मीदवारों के टिकट बदल दिए। वार्ड नंबर 6 और 15 के प्रत्याशियों के टिकटों में बीजेपी ने फेरबदल करके सबको चौंका दिया है और कुछ को नाराज भी कर दिया है। वार्ड नंबर 6 से बीजेपी ने पहले विनोद कुमार को पार्टी का प्रत्याशी बनाया था और विनोद कुमार ने पार्टी के टिकट के बाद अपना नामांकन भी भरा था, लेकिन आज जब नाम वापसी का समय आया तो बीजेपी ने प्रशासन को दिए जाने वाले पत्र में अपने प्रत्याशी का नाम बदल दिया।
यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनावः 62 ने लिए नामांकन वापस, अब 270 चुनावी रण
बीजेपी ने यहां से वीरेंद्र सिंह आर्य को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि विनोद कुमार अब आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। इस वार्ड से 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वहीं दूसरा टिकट वार्ड नंबर 15 दौहंदी का बदला गया है। यहां से पार्टी ने मीना देवी पत्नी महंत राम को अपना प्रत्याशी बनाया था, जबकि अब बीजेपी ने यहां से पूजा धीमान को अपना प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी यहां से मीना देवी को मनाने में कामयाब रही है और मीना ने अपना नाम वापस ले लिया है। इस वार्ड से चार उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन ऐन वक्त पर टिकटों में फेरबदल करने को लेकर अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।