-
Advertisement
संजय टंडन ने की प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात, यह रहा चर्चा का विषय
शिमला। बीजेपी सह प्रभारी संजय टंडन (BJP co-in-charge Sanjay Tandon) ने अपने दो दिवसीय हिमाचल प्रदेश प्रवास के दौरान रविवार को समीरपुर में पूर्व सीएम प्रो प्रेम कुमार धुमल (Prof. Prem Kumar Dhumal) से मुलाकात की। संजय टंडन ने प्रेम कुमार धूमल से उनके निवास पर जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की और आगामी शिमला नगर निगम चुनाव एवं वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा की बीजेपी आने वाले नगर निगम शिमला के चुनावों (Municipal Corporation Shimla elections) में अच्छा प्रदर्शन करेगी, बीजेपी ने नगर निगम शिमला में अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा की बीजेपी एक कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है जिसके आधार पर हम नगर निगम शिमला में अच्छे प्रदर्शन का दावा करते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट: नई आबकारी नीति को मिली मंजूरी, हिमाचल में सस्ती होगी देसी शराब…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page