-
Advertisement
By Elections के लिए बीजेपी ने उतारे योद्धा, कांग्रेस तीन नामों के करीब-करीब पहुंची
By Elections In Himachal : हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने टिकट दे दिए हैं, वहीं कांग्रेस के टिकट (Congress Ticket) पर आज दिल्ली में मंथन होगा। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) पार्टी हाईकमान से चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे हुए हैं। हिमाचल में नालागढ़,हमीरपुर व देहरा में उपचुनाव होने हैं। बीजेपी ने वादे के मुताबिक (KL Thakur from Nalagarh) नालागढ़ से केएल ठाकुर,हमीरपुर से आशीष शर्मा व देहरा से होशियार सिंह को टिकट दिया है।
हमीरपुर से सुनील बिट्टू का नाम रेस में आगे
कांग्रेस की तरफ से (INTUC President Hardeep Singh Bawa from Nalagarh) नालागढ़ से इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह बावा, देहरा से डॉ राजेश शर्मा व (Sunil Sharma Bittu from Hamirpur) हमीरपुर से सुनील शर्मा बिट्टू का नाम रेस में आगे है। सीएम के राजनीतिक सलाहकार सुनील बिट्टू लंबे समय से वह हमीरपुर में कांग्रेस की सियासत से जुड़े हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी वह टिकट के दावेदारों शामिल थे लेकिन उनको टिकट नहीं मिल पाया था। डॉ पुष्पेंद्र वर्मा को टिकट दे दिया गया था। इस बार सुनील शर्मा को चुनाव लडवाए जाने की पूरी संभावना है। चूंकि बिट्टू सीएम के राजनीतिक सलाहकार हैं और हमीरपुर जिला का दारोमदार वही संभाल रहे हैं। ऐसे में उनकी दावेदारी यहां से पुख्ता मानी जा रही है। डॉ पुष्पेंद्र वर्मा का नाम भी पैनल में है।
देहरा से डॉ राजेश शर्मा का नाम ही प्रमुख तौर पर
देहरा से डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma from Dehra) का नाम ही प्रमुख तौर पर लिया जा रहा है। हालांकि पिछला विधानसभा का चुनाव वह बहुत कम अंतर से हार गए थे। कांग्रेस पार्टी में वह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। वहीं एकमात्र ऐसे संभावित कैंडिडेट हैं जो देहरा में निरंतर कार्यकर्ताओं से संपर्क बनाए हुए हैं। हालांकि, नरदेव कंवर और सतीश ठाकुर भी दावेदार के रूप में सामने हैं। लेकिन डॉ राजेश शर्मा पर सीएम सुक्खू भी मन बना चुके है। नालागढ़ में हरदीप बावा पुराने उम्मीदवार हैं। वे पहले भी कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड चुके हैं। प्रतिभा सिंह व मुकेश अग्निहोत्री खेमे से उन्हें टिकट दिया जा रहा है।
-पंकज शर्मा