-
Advertisement
BJP | Himachal | Congress |
बीजेपी हिमाचल में बूथ लेवल से लेकर प्रदेश स्तर तक अपना अध्यक्ष चुनने के लिए पिछले तीन माह से एक सिस्टम के तहत आगे बढ रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस भी हिमाचल में अपना नया ढांचा खडा करने जा रही है। फर्क दोनों में इतना है कि बीजेपी बूथ लेवल से बाकायदा सदस्यता अभियान व उसके बाद एक प्रक्रिया के तहत हर लेवल पर अध्यक्ष का चयन करती जा रही है। लेकिन कांग्रेस का सिस्टम कुछ दूसरा ही है,पार्टी हाईकमान ने दिल्ली से पहले ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी भंग कर डाली सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष को छोडकर। अब नए सिरे से ढांचा खडा करने के लिए बाहरी प्रदेशों के जिला स्तर तक पर्यवेक्षक लगा दिए,वो ब्लॉक स्तर पर मीटिंग कर रहे हैं।