-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/03/HRTC-2.jpg)
बजट सत्रः बंद किए रूटों पर बसें ना चलाने पर बीजेपी विधायक ने अपनी सरकार को घेरा
शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान चंबा से बीजेपी विधायक पवन नैय्यर ने चंबा में कई रूटों पर बसें नहीं चलाने पर अपनी सरकार को घेरा। पवन नैय्यर का सवाल था कि चम्बा विधानसभा क्षेत्र के कितने HRTC रूट है इनमें से कितने बंद पड़े है। क्या इनको पुनः चालू करने का विचार है। जवाब में परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि चंबा विधानसभा क्षेत्र के 21 रूट कोविड-19 के चलते यात्रियों की कमी के कारण अस्थाई तौर से बंद किए हैं। इन रूट पर यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- राकेश पठानिया का पलटवार: विक्रमादित्य चल रहे जमानत पर बाहर, ऐसे बयान नहीं करेंगे बर्दाशत
विधायक ने अनुपूरक सवाल किया कि कई स्थानीय रूट भी बंद हैं। वहां दिक्कत आ रही है। इस पर मंत्री बिक्रम सिंह ने दोहराया कि जो भी रूट सवारियों वाले हैं, वहां बसें चलाई जाएगी। गत 3 वर्षों के दौरान सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नाबार्ड प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 6242.61 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। ये जानकारी मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी में उनकी जगह शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कर्नल इंद्र सिंह द्वारा पूछे सवाल के जवाब में दी।
अर्की से कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने अंबुजा व अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग से प्रदूषण के संबंध में सवाल उठाया। उनका कहना था कि इसका मानव व पर्यावरण पर विपरीत असर पड़ा है। क्या सरकार ने क्या वायु प्रदूषण के प्रभाव का आंकलन के लिए सर्वेक्षण करवाया गया है। जवाब में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि सीमेंट प्लांट के लिए माहवार राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानक निर्धारित नहीं है। लेकिन राष्ट्रीय परिवेशी वायु गुणवत्ता मानक 2009 की अधिसूचना के अनुसार पर केवल 8 के आधार पर मापदंड निर्धारित है। राज्य प्रदूषण बोर्ड इस पर नज़र रखता है। अवहेलना पर कार्रवाई की जाती है।