-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने घेरा अपना ही मंत्री, तीखे सवालों से किया हमला
शिमला। भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड (Bhakra-Beas Management Board) हिमाचल के विकास में ज्यादा रूचि नहीं दिखा रहा है। इस मुद्दे पर बार-बार बोर्ड के प्रतिनिधियों से बात की जा रही है। बोर्ड के चेयरमैन को बुलाया जाएगा। जब भी इनके साथ बातचीत होगी, प्रभावित विधानसभा क्षेत्र से सभी को बुलाया जाएगा। सुंदरनगर (Sundernagar) के बीजेपी विधायक राकेश जम्वाल के सवाल पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने जवाब दिया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल की कार्रवाई शांतिपूर्वक शुरू हुई। सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने सवाल शुरू किए। सीएम और मंत्री इन सवालों के जवाब देते रहे।
यह भी पढ़ें- एक बार फिर बढ़े सरिए के रेट, सीमेंट-ईंट ने भी बिगाड़ा बजट, हाथ से फिसलने लगी रेत
यह था विधायक का सवाल
सुंदरनगर के भाजपा विधायक राकेश जम्वाल (MLA Rakesh Jamwal) ने सवाल किया कि क्या यह सत्य है कि बीबीएमबी की ओर से सुकेती खड्ड पर धारनडा तलवाली के पास जीप योग्य पुल बनाना प्रस्तावित है। क्या इसके लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है। यदि हां तो यह निर्माण कार्य कब तक शुरू किया जाएगा। इस बीच बीबीएमबी से सहयोग न मिलने का मसला उठा।
प्रदेश के अब नौ छात्र आने शेष
सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को हिमाचल विधानसभा सदन में कहा कि प्रदेश के 441 विद्यार्थी यूक्रेन से सकुशल वापस पहुंच चुके हैं। यूक्रेन (Ukraine) के पड़ोसी देशों में सुरक्षित पहुंचे आठ विद्यार्थी फिलहाल वापस भारत नहीं आना चाहते। सीएम ने कहा कि अब प्रदेश के केवल नौ विद्यार्थी (Student) वापस आने शेष हैं। इनमें से सात पोलैंड या रोमानिया पहुंच चुके हैं। यूक्रेन के सूमी शहर में प्रदेश के दो ही विद्यार्थी फंसे थे। विदेश मंत्रालय की सूचना के अनुसार सूमी (Sumi) क्षेत्र में फंसे सभी भारतीयों को निकाल लिया गया है और पश्चिमी सीमा की तरफ ले जाया जा रहा है।
बीजेपी विधायकों ने किए मंत्री से तीखे सवाल
ज्वालामुखी (Jawalamukhi), पालमपुर और दून में नए विकास खंड नहीं खोलने पर विधायकों ने मंत्री पर सवालों के कई तीर बरसाए। बुधवार को सदन में बीजेपी विधायक रमेश धवाला (BJP MLA Ramesh Dhawala), परमजीत पम्मी और कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने मंत्री वीरेंद्र कंवर पर सवालों की बौछार कर दी। इस बीच ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virendra Kanwar) सदन में बार-बार उठकर अपने सधे जवाब को सरकार की ढाल बनाते रहे। मुख्य सवाल ज्वालामुखी के भाजपा विधायक रमेश धवाला ने किया। उन्होंने कहा कि क्या ज्वालामुखी में विकासखंड खोलेंगे। मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virendra Kanwar) बोले कि वह कहना चाहते हैं कि प्रदेश में 38 विकास खंड थे, जब हिमाचल बना। अब विकास खंडों की कुल संख्या 88 हो गई है। इसके बारे में निर्णय भौगोलिक परिस्थितियों और आम जनता की सुविधाओं को मद्देनजर रखकर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टिहरी व खुंडिया में नए विकास खंड खोलने का मामला विचाराधीन है। इसके बारे में अधिकारियों को लिखा गया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः आउटसोर्स कर्मचारियों का हल्ला बोल, चौड़ा मैदान में पुलिस से हुई धक्का मुक्की
ज्वालामुखी की बात कर रहे है तो जरूरी होगा तो विचार करेंगे
ये ज्वालामुखी की भी बात कर रहे हैं। अगर जरूरी होगा तो विचार करेंगे। इससे असंतुष्ट विधायक रमेश धवाला (Ramesh Dhawala) फिर खडे़ होकर बोले कि मंत्री इस बारे में आश्वस्त करें। वह क्या प्रधानों की सहमति से ऐसा करेंगे। मंत्री बोले कि इस पर पर विचार होगा। इसके बाद दून के भाजपा विधायक परमजीत पम्मी ने अनुपूरक सवाल किया कि दून में भी एक बीडीओ कार्यालय (BDO Office) खोला जाए। कई जगह दो खुले हैंए हम उनके खिलाफ नहीं हैं। पर दून में भी खोला जाए। मंत्री ने माना कि कांगड़ा में ज्वालामुखी, पालमपुर (Palampur) और सोलन में दून में विकास खंड नहीं हैं। जल्दी इस बारे में निर्णय लेंगे। इसके बाद पालमपुर के कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल ने अनुपूरक सवाल किया कि यदि जिलाधीश से रिपोर्ट मांगी गई है। क्या पालमपुर से कोई रिपोर्ट आई है। ऐसे क्या मापदंड हैं कि पालमपुर और ज्वालामुखी इसे पूरा नहीं करते हैं।
किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, खाद के रेट डबल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद बुधवार को बजट पर चर्चा की शुरुआत खाद के दाम दोगुना बढ़ने के मुद्दे से हुई। जुब्बलण्कोटखाई के कांग्रेस विधायक रोहित ठाकुर (Rohit Thakur) ने सदन में कहा कि भाजपा वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने की बात करती रही है। आज सच यह है कि किसानों की आय तो दोगुना नहीं हुईए लेकिन खाद के रेट जरूर दोगुना हो गए हैं। पोटाश खाद का एक बैग 850 से बढ़कर 1700 रुपए हो गया। कैल्शियम नाइट्रेट और अन्य खादों की भी यही स्थिति है।
खाद नहीं मिलेगी तो प्राकृतिक खेती ही करनी पड़ेगी
बीजेपी प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की बात कर रही है। प्राकृतिक खेती तो खुद ही होगी, जब खाद किसान नहीं ले पा रहे हैं। कांग्रेस विधायक रोहित ठाकुर ने सदन में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि करुणामूलक नौकरियां (Job) मांग रहे बेरोजगार एक साल से धरने पर बैठे हैं। सरकार इनके बारे में नहीं सोच रही है। बजट में किसानों, बेरोजगारों और कई वर्गों से अन्याय किया गया है। रोहित ठाकुर ने कहा कि वह एक किसान है, एक शे’र बोलते हुए अपने वक्तव्य को खत्म करेंगे। जमीन की यही फितरत है, जो बोया जाता है, वैसा ही निकलता है।