-
Advertisement
ये चार Congress Leader क्या वाकई चोरी-छिपे Himachal आए, देखें
कुल्लू। बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कोरोना संकट के बीच बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, उन्होंने कहा है कि मैं सरेआम ठाठ से हिमाचल आया हूं, लेकिन कांग्रेसी ये बताएं कि पंडित सुखराम, जीएस बाली,विपल्व ठाकुर व सुधीर शर्मा कैसे चोरी छिपे दिल्ली से आए। उन्होंने कहा कि मैं सभी औपचारिकता पूरी करके सरेआम ठाठ से हिमाचल आया, उसके बाद होम क्वारंटाइन में रहा। सांसद रामस्वरूप ने ये भी कहा कि जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार ही पब्लिक में आया हूं, मैंने सभी नियमों का पालन किया है,लेकिन कांग्रेस पार्टी को सिर्फ मुद्दा चाहिए। ये बात उन्होंने आज मीडिया द्वारा उनसे दिल्ली से आने बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में कही।