-
Advertisement
Rajeev Bindal: बागी और निर्दलय विधायकों के घर हुई छापेमारी, जो बर्दाश्त नहीं
शिमला। हिमाचल राज्यसभा चुनाव (Himachal Rajya sabha Election) में हर्ष महाजन की जीत के बाद हिमाचल सुख सरकार (Sukh Government) पूरी तरह बौखला गई है। जिस वजह से लगातार एक के बाद एक तानाशाही फैसले (Dictatorial Decisions) लेकर हिमाचल प्रदेश के वातावरण को दूषित कर रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) ने आगे कहा कि सुख सरकार इतने से भी संतुष्ट नहीं है, इस सरकार ने अपने ही विधायकों पर पुलिस व प्रशासन का डंडा चलाने का काम शुरू कर दिया है।
लोकतंत्र की हत्या कर रही सुख सरकार
बिंदल ने कहा कि बीजेपी के 15 सदस्यों को सस्पेंड (Suspend) करके और अन्यायपूर्ण तरीके से बजट को पास कराना तत्पश्चात 6 कांग्रेस के विधायकों को अन्यायपूर्ण तरीके से उनकी सदस्यता को समाप्त कर देना। यह पूरी तरह लोकतंत्र की हत्या हैं। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की सरकार ने जिन विधायकों को टर्मिनेट किया उनके खिलाफ़ और इन्डिपेन्डेन्ट विधायकों के खिलाफ़ लगातार पुलिस और प्रशासन का डंडा चलाने का काम शुरू किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह किसी भी तरह से मान्य नहीं है।
यह भी पढ़े:Jairam Thakur: सुक्खू सरकार का सत्ता में रहना कठिन, कैबिनेट से भाग रहे मंत्री
प्रदेश में भय का माहौल पैदा करना असहनीय
विधायको के घरों पर छापे मारना उनके बिज़नेस आउटलेट्स के ऊपर छापे मारना। विभिन्न प्रकार की कार्रवाइयां करना, चलान करना, उनके घरों के रास्ते रोकना, उनको डराना, धमकाना, उनसे जुड़े हुए लोगों के ऊपर कार्रवाई करना, अपने लोगों को भेजकर के झगड़े करवाना, पूरे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में स्थान-स्थान के ऊपर भय का माहौल पैदा करना यह किसी भी तरह से असहनीय है और बर्दाश्त नहीं होगा।