-
Advertisement
हिमाचल बीजेपी में कुछ तो गड़बड़ है, अब प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन गुप्ता ने दिया इस्तीफा
हिमाचल बीजेपी में लगता है कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले बीजेपी उपाध्यक्ष कृपाल परमार के बाद अब पार्टी के एक और नेता ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। ये नेता है सोलन जिला बीजेपी के अध्यक्ष रहे और वर्तमान में सिरमौर जिला के प्रभारी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन गुप्ता। कृपाल परमार की ही तरह इन्होंने भी इस्तीफा देने का कारण प्रताड़ना बताया है।
यह भी पढ़ें: कृपाल परमार ने दिया BJP प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा, शिमला में सियासी हलचल तेज
इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयान किया और इस्तीफे की जानकारी दी। पवन गुप्ता ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इसके अलावा इस्तीफे के कारण को लेकर अलग से पत्र भी लिखा है। बताया जा रहा है कि पवन गुप्ता की पार्टी में किसी भी स्तर पर सुनवाई न होने के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है। जाहिर है बीजेपी कार्यसमिति की बैठक आज शिमला में होनी है। ऐसे में पार्टी की बैठक से पहले बीजेपी को दो दिनों में दो झटके लग चुके। तीन दिन चलने वाली इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह प्रदेश के सभी प्रमुख बीजेपी नेताओं की क्लास लेंगे।
इस बैठक में प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह प्रभारी संजय टंडन भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सीएम जयराम ठाकुर और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल भी उपस्थित रहेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group