-
Advertisement
कांग्रेस के नाराज विधायक राजेंद्र राणा की बीजेपी में जाने की अटकलें ! भगवा पार्टी में विरोध शुरू
Rajendra Rana : सुजानपुर। कांग्रेस के नाराज विधायक राजेंद्र राणा (Congress MLA Rajendra Rana) के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच भगवा पार्टी में उनका विरोध शुरू हो गया है। अभी राणा कांग्रेस में ही हैं। लेकिन चर्चाओं के बीच ही सुजानपुर बीजेपी (Sujanpur BJP Mandal) ने कड़े तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जिला बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान सुजानपुर (Sujanpur) से बीजेपी के प्रत्याशी रहे कैप्टन रंजीत राणा ने कहा है कि विधायक की अगर राणा की बीजेपी में वापसी होती है तो इस बात को सहन नहीं किया जाएगा और आलाकमान के इस फैसले का विरोध होगा।
बीजेपी के साथ किया है धोखा
बीजेपी नेताओं ने कहा कि विधायक राणा ने सुजानपुर में भारतीय जनता पार्टी के साथ धोखा किया। जिस व्यक्ति ने उन्हें पहचान दी जिस भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मान-सम्मान दिया उन्होंने उसके साथ ही विश्वासघात किया। विधायक राणा स्वार्थ की राजनीति करते हैं, कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। आज उन्हें कांग्रेस में मंत्री (Minister) नहीं बनाया गया तो वह कांग्रेस पार्टी को भला बुरा कह रहे हैं, बगावत पर उतर आए हैं। लेकिन अगर यह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए तो कभी भी इस पार्टी को धोखा दे सकते हैं।
मंडल कार्यकर्ता इस बात को सहन नहीं करेंगे
विधायक राणा कहते थे कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बीजेपी (BJP)से ज्यादा मान सम्मान दिया है, मर जाएंगे लेकिन कांग्रेस पार्टी को नहीं छोड़ेंगे। लेकिन आज उस मान-सम्मान वाली पार्टी कांग्रेस को ही उन्होंने त्यागने का मन बना लिया है। भारतीय जनता पार्टी मंडल सुजानपुर उनका पूरा विरोध करता है और अगर विधायक की भारतीय जनता पार्टी में वापसी होती है तो मंडल के तमाम कार्यकर्ता इस बात को सहन नहीं करेंगे।
-अशोक रैना