-
Advertisement
बीजेपी ने सालगिरह समारोह को बताया फ्लॉप, कहा- आक्रोश रैली में उमड़ी भीड़
संजू/शिमला। हिमाचल BJP ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस सरकार के एक साल का जश्न पूरी तरह से फ्लॉप (Flop) रहा है। उससे ज्यादा भीड़ BJP की आक्रोश रैलियों (BJP Akrosh Rally) में उमड़ी। पार्टी के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने शिमला में कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के जश्न से किनारा करने से साफ है कि सरकार के काम और झूठी गारंटियों (Fake Guarantees) से पर्दा उठ गया है।
शर्मा ने दावा किया कि राज्य में BJP द्वारा आयोजित आक्रोश दिवस पर धरना-प्रदर्शन सफल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार 12 दिसंबर को मंडी और 18 दिसंबर को कांगड़ा (Kangra) में धरना-प्रदर्शन होना बाकी है। कांग्रेस नेताओं ने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग (Misused Govt System) किया। फिर भी भीड़ जुटाने में सफल नहीं रहे, कुर्सियां खाली रहीं। कांग्रेस की रैली में प्रियंका गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं आए। ऐसा लगता है कि गारंटियां न पूरी होने पर उनके नेता इस रैली में अनुपस्थित रहे। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) शिमला में होते हुए भी कांगड़ा (Kangra) नहीं आईं। यह अपने आपमें कांग्रेस के एक साल के काम पर बड़ा सवाल है।