-
Advertisement
विधायक प्राथमिकता बैठक का बहिष्कार करेगी BJP, जयराम ने CM पर लगाया पक्षपात का आरोप
वीरेंद्र भारद्वाज/मंडी। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के विधायक (BJP MLA) सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 29 जनवरी को होने वाली वार्षिक विधायक प्राथमिकता बैठक का बहिष्कार (Boycott) करेंगे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने गुरुवार को इसका ऐलान करते हुए कांग्रेस सरकार पर बीजेपी विधायकों को बीएएसपी के फंड से पैसा न मिलने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एसबीडी का पैसा भी केवल कांग्रेस विधायकों को ही बांटा जा रहा है।
बीजेपी के विधायकों ने बैठक के बहिष्कार का फैसला बुधवार को विधायक दल की वर्चुअल बैठक में लिया था। जयराम ठाकुर ने मंडी में प्रेस वार्ता में सीएम पर कथनी और करनी में अंतर रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल के इतिहास में पहली बार (First Time In Himachal History) बीजेपी के विधायक वार्षिक प्राथमिकता बैठक में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि सीएम ने विधायक क्षेत्र विकास निधि के तहत बीएएसपी (BASP) की एक किस्त तक जारी नहीं की है। विधायकों की एसबीडी का पैसा भी अधिकारियों के कहने पर कांग्रेसी विधायकों को ही बांटा जा रहा है। ग्राम सड़क योजना (Gram Sadak Yojna) का पैसा सीएम अपने ऐच्छिक निधि की तरह बांट रहे हैं। अन्य विभागों का बजट भी बीजेपी विधायकों को छोड़ सीएम कांग्रेस विधायकों के विधानसभा में बांटने का काम कर रहे हैं।
बजट सत्र में होगा सीएम का घेराव
इन्हीं कारणों को देखते हुए बीजेपी विधायक दल ने आपात मीटिंग कर निर्णय लिया है कि 29 जनवरी को बीजेपी के सभी विधायक ये निधि बहाल न होने की सूरत में विरोधस्वरूप राज्यपाल (Himachal Governor) से मिलेंगे और बैठक में भाग नहीं लेंगे। जयराम ठाकुर ने बताया कि इन सब मुद्दों को लेकर विधानसभा के बजट सत्र (Himachal Assembly Budget Session) में सीएम का पुरजोर तरीके से घेराव किया जाएगा। जयराम ने कहा कि पूर्ण राज्यत्व दिवस पर कर्मचारियों को सरकार से डीए जारी होने की आस थी, लेकिन सरकार ने कर्मचारियों को भी निराश किया है।