-
Advertisement
महिला आरक्षण बिल पारित होने पर बीजेपी महिला मोर्चा ने पीएम का किया अभिनंदन
शिमला। बीजेपी महिला मोर्चा जिला शिमला ने संसद में महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) पास होने पर पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया है। एक समारोह में बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष वंदना योगी ने कहा कि हिमाचल की मातृशक्ति ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023’ के पारित होने पर पीएम मोदी को धन्यवाद देने एकत्रित हुई हैं।
वंदना योगी ने कहा कि इस ऐतिहासिक घड़ी को लंबे समय तक याद किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) के लिए सरकार ने अनेकों कदम उठाये, चाहे वह उज्ज्वला योजना हो, पीएम आवास योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान हो, स्टार्ट-अप एवं स्टैंड-अप योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी (Women Participation In Stand Up And Start Up Schemes) हो, स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन हो, ट्रिपल तलाक का उन्मूलन हो, पोषण अभियान हो या अन्य योजनाएं, पीएम ने देश में वर्षों से लंबित समस्याओं का प्रजातांत्रिक तरीके से निराकरण किया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देशभर में लगभग 12 करोड़ इज्जत घर बना कर महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया गया। यूनिसेफ ने इसे ‘गेम चेंजर’ कहा। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने माना कि इससे भारत में हर साल लाखों बच्चों की जान बच रही है। पीएम आवास योजना ग्रामीण में लगभग 69 प्रतिशत आवास का मालिकाना हक़ महिलाओं को मिला है।
यह भी पढ़े:महिला आरक्षण बिलः पीएम मोदी ने छुए महिला कार्यकताओं के पांव , बीजेपी मुख्यालय में जश्न