-
Advertisement
बंजार विधानसभा क्षेत्र में ठप पड़े विकास कार्यों के विरोध में BJP का हल्ला बोल
तुलसी भारती/कुल्लू। बीजेपी ने बंजार विधानसभा क्षेत्र (Banjar Assembly Area) में कथित रूप से ठप पड़े विकास कार्यों, खासकर आपदा के बाद सड़कों की खराब हालत (Road Condition) पर गुस्सा जताया है। सोमवार को बीजेपी मंडल की संगठनात्मक बैठक विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि कर्ज लेने के नए रिकॉर्ड (Record) की तरफ बढ़ रही राज्य की कांग्रेस सरकार के राज में विकास कार्यों का ठप हो जाना ही व्यवस्था है। इस मुद्दे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोष रैली (Rally) भी निकाली।
सुरेंद्र शौरी ने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की और आगामी रणनीति साझा की। विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं का बड़ी तादाद में आना इस बात को दर्शाता है कि वे आगामी चुनावों के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की लचर कार्यप्रणाली का प्रतिबिंब बंजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भी देखने को मिल रहा है। बस योग्य सड़कों का अभी तक बंद रहना और चल रहे विकास कार्य ठप (Development Work Stopped) पड़ना इस सरकार को अब तक की व्यवस्था रही है।