-
Advertisement
नड्डा की अध्यक्षता में लोस चुनाव से पहले बन गई बीजेपी की रणनीति
संजू/शिमला। शिमला के पीटरहॉफ में शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President) की अध्यक्षता में पार्टी कोर ग्रुप (BJP Core Group) की बैठक हुई। बैठक में इस साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मुद्दों, रणनीति और अन्य गंभीर विषयों पर विस्तार से मंथन (Discussion) हुआ। पार्टी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा (JP Nadda) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और बीजेपी की आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए तैयार है और आगामी 3 महीने में पार्टी का क्या काम रहना है, उसके बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई है। राम मंदिर की स्थापना (Ram Mandir Shilanyas) और हिमाचल प्रदेश की भूमिका को लेकर भी चर्चा हुई है।
ये रहे मौजूद
बैठक में डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, सांसद सुरेश कश्यप, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, महामंत्री सिकंदर कुमार, बिहारी लाल शर्मा, त्रिलोक कपूर,सतपाल सत्ती, विपिन परमार, रणधीर शर्मा, राकेश जम्वाल, त्रिलोक जम्वाल, राजीव सहजल और हर्ष महाजन उपस्थित रहे।