-
Advertisement
कांग्रेस पदाधिकारियों के सम्मान में अभिनंदन समारोह, ज्वलंत मुद्दों पर भी हुई चर्चा
कुटलैहड़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुटलैहड़ (Block Congress Kutlahar) ने बौल में नवनियुक्त ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर कुटलैहड़ कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष विवेक शर्मा (Vivek Sharma) ने कहा कि आने वाले पंचायती राज चुनावों के लिए पदाधिकारियों ने कमर कस ली है। जल्द ही सभी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेवारियां सौंप दी जाएंगी। पंचायती राज चुनावों में जिला परिषद एवं बीडीसी में कमेटियों द्वारा जो नाम दिए जाएंगे, उन्हीं पर विचार कर उनमें से ही पार्टी के प्रति समर्पित उम्मीदवार को आगे लाया जाएगा। बैठक के दौरान कुटलैहड़ के ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा की गई। जिसमें विशेष मु्द्दा पेयजल संकट और बढ़ती महंगाई रहा।
यह भी पढ़ें: Una: मंत्रिमंडल में फेरबदल पर नेता विपक्ष का वार, कहा-ताश के पत्तों की तरह फेंट दिए मंत्री
उन्होंने कुटलैहड़ के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि पांच अगस्त से युवा कांग्रेस (Youth Congress) का सदस्यता अभियान शुरू होने जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक युवा जुड़ने के लिए आगे आएं। अभिनंदन समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देसराज मोदगिल, मदन मोहन सैणी, चौधरी मेहर सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव कर्मचन्द शर्मा, महेन्द्र सिंह, प्रवीण दुआ, कार्यकारी सदस्य बलविन्द्र कौर, सत्तपाल चौधरी, रामपाल शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, सुरजीत सिंह, यशपाल मनकोटिया, बलदेव, रोशन लाल, लंबरदार योगराज, जसवंत सिंह, भूपेंद्र सिंह, रतन चंद, राजीव शर्मा,सुभाष पठानिया, महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राम आसरा शर्मा, प्रकाश चंद, प्रवीण शर्मा, इब्राहिम खान, इकबाल सिंह, सुदेश शर्मा, कैप्टन रणवीर सिंह, चरणी देवी, रमेश मल्होत्रा, मास्टर लोंगू राम, रिटायर्ड पटवारी मोहनलाल, सुरेश दत्त शर्मा समेत अन्य नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।