-
Advertisement
शर्मनाक: हिमाचल में कलयुगी मां ने नवजात को झाड़ी में फेंका, इलाज के दौरान तोड़ा दम
बिलासपुर। कहते हैं मां ममता की प्रतिमूर्ति होती है। मां अपने बच्चों के जीवन रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। लेकिन जिला बिलासपुर (Bilaspur) में के झंडूता उपमंडल की ग्राम पंचायत घंडीर के गांव मे दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। जहां एक कलयुगी मां अपने नवजात शिशु (New Born Baby) को खेत से नीचे झाड़ियों छोड़कर फरार हो गई। इस घटना से मां की ममता तो शर्मसार हुई। वहीं, क्षेत्र के लोगों ने इस घटना को अंजाम देने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। दुखद यह रहा कि इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः घुमारवीं में जेसीबी के टायर के नीचे आने से महिला की गई जान
झाड़ी में मिला नवजात
दरअसल, शनिवार सुबह घडीर गांव मे झाड़ियों के बीच (जीवित) नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सात बजे घंडीर निवासी लेखराम अपने खेत में गोबर फैंकने गया। कुछ ही दूरी पर झाड़ियों से नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाने पर लेखराम ने देखा कि वहां नीले कपड़े में खून से लथपथ एक नवजात शीशु पड़ा था। जिसके बाद लेखराम ने इसकी जानकारी पंचायत प्रधान नीलम कुमारी को दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
पंचायत प्रधान ने मौके पर पंहुच कर एंबुलेंस को बुलाकर नवजात शिशु को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरठी भेजने के साथ ही पुलिस थाना तलाई को सुचना दी। जब इस संदर्भ में पुलिस उपमंडलाधिकारी अनिल ठाकुर से संपर्क किया तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि घडीर गांव में झाड़ियों मे एक नवजात शिशु मिला। पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।