-
Advertisement
सैनिटाइजर को पानी की बोतल समझ पी गए BMC के ज्वाइंट म्युनिसिपल कमिश्नर
मुंबई। बीएमसी के ज्वाइंट म्युनिसिपल कमिश्नर (BMC Joint Municipal Commissioner) ने बुधवार को गलती से सैनिटाइजर (Sanitizer) ही गटक लिया। हालांकि घटना में कोई अनहोनी नहीं हुई, लेकिन इसका वीडियो (Video) जरूर चर्चा में आ गया। दरअसल मुंबई महानगरपालिका के ज्वाइंट म्युनिसिपल कमिश्नर एजुकेशन बजट (Education Budget) पेश कर रहे थे। इस दौरान ज्वाइंट म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार (Ramesh Pawar) को प्यास लगी तो उन्होंने अपने सामने रखी पानी को बोतल को उठाया और उससे एक घूंट पानी (Water) का पी लिया।
यह भी पढ़ें:Rihanna पर बॉलीवुड का पलटवार, अक्षय-अजय देवगन-करण जौहर-एकता कपूर ने लिखा #IndiaTogether
इस दौरान जैसे ही ज्वाइंट म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार ने पानी का घूंट पिया तो उन्हें एहसास हुआ कि ये तो पानी नहीं बल्कि सैनिटाइजर है। इस घटना उनके साथ और पीछे बैठे लोगों ने भी तुरंत नोटिस कर लिया। हालांकि इसके बाद उन्हें पानी की बोतल दी गई और बीएमसी के ज्वाइंट म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार मुंह धोने के लिए चले गए। जानकारी के अनुसार आज ज्वाइंट म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार रमेश एजुकेशन बजट को पेश कर रहे थे। इसी दौरान ये वाक्या पेश आया। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई। आपको बता दें कि बीएमसी का यह एजुकेशन बजट एडिशनल कमिश्नर द्वारा पेश किया जाना था, लेकिन वह मौजूद नहीं थे। ऐसे में उनकी जगह बीएमसी के ज्वाइंट म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार बजट पेश कर रहे थे।