-
Advertisement
मणिकर्ण में मिले शव रूसी टूरिस्टों के, पुलिस ढूंढ रही है सवालों के हल
कुल्लू। जिले के मणिकर्ण घाटी (Manikaran valley In Kullu) से करीब ढाई किलोमीटर आगे पार्वती नदी (Parvati River) के किनारे तेगड़ी के गर्म पानी के कुंड में मिले युवक-युवती के शवों की शिनाख्त (Identified) हो गई है। दोनों के दस्तावेजों से पता चला कि वे रूस (Russian Tourists) के हैं। इस संबंध में रूसी दूतावास को सूचना दे दी गई है। दोनों शवों पर जख्म हैं। इससे डबल मर्डर (Double Murder) की आशंका को बल मिला है। हालांकि, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ढालपुर अस्पताल भेजा है। कुल्लू के एएसपी संजीव चौहान खुद मौके पर जांच कर रहे हैं।
पुलिस के लिए बड़े सवाल
तेगड़ी में जहां पर दोनों शव बरामद हुए हैं, वह एक कैंपिंग साइट है। यह साइट अभी बंद है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि दोनों वहां तक कैसे और क्यों पहुंचे। पुलिस कागजातों को खंगालकर केस हिस्ट्री तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, साथ ही पूरे क्षेत्र में सभी होटल, रेस्टोरेंट और होम स्टे में ठहरे लोगों की भी छानबीन हो रही है।
यह भी पढ़े:सराज के मझाखल में लगी भीषण आग, 4 परिवारों का मकान राख
गंभीरता से जांच कर रही है पुलिस: साक्षी वर्मा
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि मणिकर्ण से दो ढाई किलोमीटर आगे 2 अज्ञात शव बरामद हुए हैं, जिसमें एक मेल और एक फीमेल की है। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इसके अलावा एफएसएल (FSL) की टीम को भी मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है। इस मामले में पुलिस गंभीरता के साथ जांच कर रही है।