-
Advertisement
हिमाचल: नाले में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पागल कुत्तों ने 22 को नोचा
नाहन। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया हैए जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है। दरअसल कालाअंब में साबू सरिया उद्योग के नजदीक गली में पुलिस ने एक नाले से यह शव बरामद किया है। युवक का शव नाले में औंधे मुंह गिरा पड़ा मिला। हालांकि अभी शव की शिनाख्त होना शेष है। कालाअंब पुलिस की शुरूआती छानबीन में यह बात सामने आ रही है कि बीती रात मृतक ने काफी शराब पी रखी थी। लिहाजा गली के नाले में गिरने के बाद उसे किसी ने नहीं देखा। शराब के अधिक सेवन के कारण वह अचेत अवस्था में नाले में ही पड़ा रहा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। मृतक की उम्र 27 साल के आसपास बताई जा रही है।
एंटी रेबीज टीके लगाकर घर भेजे जा रहे घायल लोग
इसी तरह से जिला सिरमौर में ददाहू कस्बे में पागल कुत्तों ने दो दिन के भीतर 22 लोगों को नोंच डालाए जिन्हें स्थानीय सिविल अस्पताल में एंटी रेबीज टीके लगाकर घर भेजा गया। इससे लोगों में दहशत बनी हुई है। लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो गया है। ये घटना कस्बे में अलग अलग जगह सामने आई है। बताया जा रहा है कि पागल कुत्ते साथ लगते ग्रामीण इलाकों से भाग कर कस्बे की ओर आए हैं। इनमें से एक कुत्ते को शुक्रवार दोपहर बाद मार दिया गया। जबकि अभी भी कुछ कुत्ते क्षेत्र में घूम रहे हैं। स्थानीय पंचायत कुत्तों को ढूंढने के प्रयास कर रही है। उधरए सिविल अस्पताल ददाहू के चिकित्सक डॉण् अमनप्रीत ने बताया कि बीते दो दिनों के दौरान कुत्ते के काटने के 22 मामले आए हैंए जिन्हें एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगा कर उपचार के बाद घर भेज दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group