-
Advertisement
फतेहपुर में 64 वर्षीय लापता प्रेमचंद का शव मंड क्षेत्र से बरामद हुआ
फतेहपुर/कांगड़ा। फतेहपुर के तहत पड़ती पुलिस चौकी रे के अधीन आती पंचायत स्थाना के जखबड़ (Jakhbad) से 64 वर्षीय प्रेम चंद (Prem Chand) 22 नवंबर से घर से लापता हो गया था। उसका शव अब बीती शाम स्थाना पंचायत (Sathana Panchayat) के तहत आने वाले मंड क्षेत्र में मिला है। पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया है। यह व्यक्ति 22 नवंबर से घर से लापता चल रहा था और इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस चौकी रे (Police Station Ray) में भी करवाई थी।
यह भी पढ़ें:कुल्लू में रेस्क्यू टीम ने ढूंढ निकाला कांगड़ा के लापता ट्रैकर का शव
इसके बाद परिजनों ने अपने स्तर भी प्रेमचंद की खोज की और पुलिस ने भी इसकी तलाश की मगर इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। मगर बीती शाम मंड क्षेत्र में एक व्यक्ति की शव पर नजर पड़ी। उसने तुरंत इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। इसके बाद पंचायत प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत लाश को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। इस मामले की पुष्टि डीएसपी जवाली मनोज कुमार (DSP Manoj Kumar) ने की है।