-
Advertisement
हिमाचलः चंबा के साल खड्ड में गिरी स्कूटी सवार दूसरी महिला का शव बरामद
चंबा। हिमाचल में चंबा-साहो मार्ग (Chamba-Saho road) पर साल खड्ड में गिरी स्कूटी सवार दूसरी महिला का शव ( Deadbody) आज सुबह बरामद कर लिया है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज ( Chamba Medical College) लाया गया है। यहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस टीम व एनडीआरएफ की टीम आज सुबह साहो मार्ग पर स्कूटी दुर्घटना में लापता हुई महिला का सर्च अभियान चलाया और महिला के शव को बरामद कर लिया गया।
ये भी पढ़ेः हिमाचल: चंबा में अनियंत्रित स्कूटी साल खड्ड में गिरी, एक महिला की मौत; दूसरी लापता
जानकारी के अनुसार बरौर की रहने वाली रिश्ते में देवरानी-जेठानी रितु व प्रीति स्कूटी सीख रही थी। इसी बीच चंबा-साहो मार्ग पर मच्छराली में काली माता मंदिर के पास उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर साल खड्ड में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस ने रितु (32) पत्नी संजय निवासी बरौर का शव तो सोमवार को बरामद कर लिया था। एसडीएम नवीन तंवर के नेतृत्व में देर रात तक लापता महिला की तलाश के लिए पुलिसए एनडीआरएफ, अग्निशमन जवानों और ग्रामीणों ने सर्च ऑपरेशन चलाए रखा। आज सुबह सर्च आपरेशन फिर से शुरू किया और प्रीति (28) पत्नी कर्ण का शव भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…

