- Advertisement -
शिमला। उत्तराखंड के चमोली में 7 फरवरी को आई प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) में लापता हिमाचल (Himachal) के पालमपुर (Palampur) के राकेश कुमार का शव रविवार दोपहर को राहत और बचाव टीम ने बरामद किया। पंचायत नच्छीर के राकेश कुमार (Rakesh Kumar) ऋषिगंगा प्रोजेक्ट में बतौर साइट मैनेजर तैनात थे। मौके पर पहुंचे सगे भाई ने शिनाख्त भी की है। दिवंगत राकेश की जेब से आधार कार्ड भी बरामद हुआ। इसी के आधार पर शिनाख्त में भी मदद मिली। राज्य सरकार द्वारा चमोली (Chamoli) भेजी गई दो सदस्यीय टीम के सदस्य अविनाश चौहान ने शव मिलने की पुष्टि की है। शव मिलते ही उनके परिजनों की उनके जिंदा होने की उम्मीद भी टूट गई। 7 फरवरी को हुई त्रासदी के बाद से ही राकेश कपूर लापता (Missing) था। राकेश के परिवार के लोग पिछले एक सप्ताह से चमोली में ही थे। दोपहर सवा 2 बजे के आसपास ऋषिगंगा में खुदाई के दौरान शव की बरामदगी हुई है।
सोमवार को राकेश का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। प्रशासन की ओर से फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए भी जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि चमोली त्रासदी के बाद से हिमाचल प्रदेश के दस लोग लापता थे, जिनमें से अभी तक मंडी निवासी ही सकुशल निकल सके हैं। अभी भी लापता आठ युवकों के परिवार वाले चिंतित हैं। उधर, राकेश कुमार का शव मिलने के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। राकेश कुमार नवंबरए 2020 के बाद घर नहीं आए थे। ऋषि गंगा बैराज साइट पर बचाव टीम ने उनका शव मलबे के नीचे से बरामद किया। ऋषिगंगा प्रोजेक्ट में बीएसएफ व एनडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
- Advertisement -