-
Advertisement
हिमाचल: सैर को निकली महिला का एक दिन बाद खड्ड में मिला शव, मामला दर्ज
ढांगूपीर। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक अधेड़ महिला का शव (Woman Dead Body) मिला है। यह शव पुलिस थाना डमटाल के तहत गांव भदरोआ में चक्की खड्ड में मिला है। यह महिला एक रोज पहले अपने घर से सुबह की सैर (Morning Walk) को निकली थी, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report) पुलिस चौकी ढांगू में दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़ें:घर पर बिना बताए निकला युवक आश्रम के पास मिला बेहोश, अस्पताल में हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति ने पुलिस चौकी ढांगू को सूचना दी कि एक महिला का शव गांव भदरोआ में गुरु रविदास मंदिर के पास चक्की खड्ड में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने महिला की शिनाख्त के लिए उसके बेटों को भी मौके पर बुलाया। मृतक महिला के बेटों दविंदर सिंह तथा वीरेंद्र सिंह ने शव की शिनाख्त की। पुलिस ने मृतक महिला के बेटों के बयान कलमबद किए और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नुरपुर अस्पताल भेज दिया है। वहीं एएसपी नुरपुर (ASP Nurpur) सुरिंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक महिला विमला देवी जो कि बीते दिन घर से सैर के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। उसके स्वजनों ने हर जगह तलाश करने के बाद महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट ढांगू पुलिस चौकी में दर्ज करवाई थीं। वही पुलिस ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए। प्रारंभिक जांच में महिला की मौत गिरने से हुई लगता है। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नुरपुर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।