-
Advertisement
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने दोस्तों के साथ की रिज की सैर, डीएवी स्कूल भी गए
शिमला। हिमाचल की वादियां देश -विदेश के पर्यटकों को ही नहीं बॉलीवुड सितारों को भी अपनी ओर खींच लेती है। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Bollywood actor Anupam Kher)इन दिनों शिमला की वादियां निहार रहे हैं। शुक्रवार को अनुपम खेर अपने दोस्तों के साथ शिमला के रिज (Ridge) पर घूमने निकले। इस दौरान उनकी एक झलक पाने को प्रशंसक बेताब दिखे। प्रशंसकों ने अनुपम खेर के साथ तस्वीरें भी लीं। उसके बाद अनुपम खेन डीएवी स्कूल भी गए जहां से उन्होंने शिक्षा हासिल की है। अनुपम खेर करीब दो साल बाद शिमला (Shimla) आए हैं। अनुपम खेर ने कहा कि शिमला से उनका भावनात्मक रिश्ता रहा है।
यह भी पढ़ें: घर आए एक्टर अनुपम खेर, कुछ दिन शिमला में ही बिताएंगे
https://www.instagram.com/p/CQP5hDZl85q/
बता दें कि अनुपम खेर अपनी माता दुलारी देवी के साथ 20 जून तक पैतृक घर शिमला (टुटू) में रहेंगे। इससे पहले कोरोना (Corona) काल में वह करीब एक साल तक न्यूयार्क में रहे। जहां उन्होंने अपने एक सीरियल की शुटिंग की। बता दें कि अनुपम खेर बुधवार शाम को शिमला पहुंचे थे। बीते रोज उन्होने डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) से भी मुलाकात की। उसके बाद वह अपने अपने पुराने मित्र प्रसिद्ध ज्योतिषी प्रेम शर्मा से मिलने शोघी पहुंचेए जहां उन्होंने लंच किया। इस दौरान अपने पुराने मित्र से मिलकर अनुपम खेर ने पुरानी यादों को ताजा किया और कोरोना काल के अनुभव भी साझा किए। बता दें कि स्कूल के दौरान अनुपम नाभा में रहते थे। इस दौरान वह पड़ोस में रहते थे और स्कूल के बाद साथ मौज-मस्ती करते थे। प्रेम शर्मा ने बताया कि कोरोना की वजह से वह अनुपम दो साल शिमला नहीं आ पाए। इससे पहले अनुपम खेर ने मुंबई से चंडीगढ़ आते हुए अपनी मां के साथ फ्लाइट का वीडियो भी ट्वीट किया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group