-
Advertisement
हिमाचल: हमीरपुर जिला में होगी फिल्म की शूटिंग, बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर पहुंचे
हमीरपुर। हिमाचल में एक बार फिर लाइट-कैमरा-एक्शन की आवाज सुनने को मिलेगी। अपनी फिल्म की शूटिंग (Film Shooting) के लिए बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर (Bollywood actor Raj Babbar) हमीरपुर जिला के बड़सर पहुंचे हैं। शनिवार को बड़सर पहुंचने पर अभिनेता राज बब्बर का यहां के स्थानीय विधायक इंद्रदत्त लखनपाल (MLA Indradutt Lakhanpal) ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने अभिनेता को हिमाचली टोपी व बाबा बालक नाथ की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद अभिनेता राज बब्बर हरसौर स्थित निजी होटल के लिए रवाना हुए।
यह भी पढ़ें:फिल्म फेस्टिवल में रॉयल लुक में पहुंचे करीना और सैफ अली खान
बताया जा रहा है कि राज बब्बर कल यानी रविवार को सलौणी के डूगाड़ कस्बे में फिल्म की शूटिंग करेंगे। बता दें कि फिल्म अभिनेता राज बब्बर फिल्मों के अलावा राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं। वह पूर्व में तीन बार कांग्रेस (Congress) से सांसद (MP) और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। फिलहाल वह इस समय पार्टी के किसी भी पद पर आसीन नहीं हैं। राज बब्बर ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में की हैं।