-
Advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बर्थडे पर काटा 24 कैरेट गोल्ड का केक तो ट्रोल्स ने लिए मजे
Urvashi Rautela Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) 25 फरवरी को अपना 30वां बर्थडे (30th Birthday) सेलिब्रेट कर रहीं हैं। एक्ट्रेस अपने अलग अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में आ ही जाती है। इस बार सोशल मीडिया पर उनके बर्थडे की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिन्हें देखकर यूजर्स हैरान हैं। आज एक्ट्रेस 30 साल की हो गई है, उन्होंने हनी सिंह (Honey Singh) के साथ ’love Dose 2’ के सेट पर बर्थडे सेलिब्रेट किया। हर साल की तरह इस साल भी एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर खूब पैसा बहाया है। एक्ट्रेस ने अपने 30वें बर्थडे पर 24 कैरेट रियल गोल्ड का केक (24 Carat Gold Cake) काटा है। जिसे लेकर वह ट्रोल भी हो रही हैं।
24 कैरेट रियल गोल्ड का केक
उर्वशी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन (Birthday Celebration) की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में अभिनेत्री को हनी के साथ अपना बर्थडे मनाते हुए देखा जा सकता है। वह थ्री टियर 24 कैरेट रियल गोल्ड का केक काटती हुई नजर आ रही हैं। बर्थडे पर उर्वशी लाल रंग की साइड कट ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को मोतियों वाले चोकर से पूरा किया। हनी ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं।
‘तो आपके पेट में तो सोना ही सोना होगा’
वहीं, एक्ट्रेस के इस अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट करने पर ट्रोल्स (Trolls) ने उनके खूब मजे भी लिए हैं। एक यूजर ने लिखा-‘तो आपके पेट में तो सोना ही सोना होगा’। वहीं दूसरे ने लिखा- ‘इतना पैसा को शो ऑफ कौन करता है भाई, हर चीज सोने की, अब तो केक भी’। वहीं कुछ यूजर्स ने हनी सिंह पर प्यार लुटाया है।