-
Advertisement
बॉलीवुड अभिनेत्री #Kangana_Ranaut के दादा का निधन, Una के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस
मंडी। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत (Bollywood actress Kangana Ranaut) के दादा ब्रम्हाचंद रणौत (89) का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमारे थे। उन्होंने आज पैतृक गांव भांवला में अंतिम सांस ली। उनका निधन ऊना जिला के एक अस्पताल में हुआ है। उनकी अंत्येष्टि आज देर शाम जबोठी सीर खड्ड में स्थित श्मशानघाट में की गई। बड़े बेटे कंगना रणौत के पिता ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह, एमपीसी के चेयरमैन दलीप ठाकुर और राजेंद्र भुट्टो आदि मौजूद रहे। कंगना रणौत के दादा (Kangana Ranaut’s grandfather) ब्रम्हाचंद रणौत के निधन पर पूर्व मंत्री रंगीला राम राव, किक बॉक्सिंग संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी चंद्रमोहन शर्मा, कृषि उपज एवं विपणन समिति के उपाध्यक्ष दलीप ठाकुर, सरकाघाट कांग्रेस अध्यक्ष सचिन वर्मा व हमारी आवाज संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील शर्मा ने शोक जताया है। बता दें कि ब्रम्हाचंद रणौत इंडस्ट्री विभाग से डायरेक्टर के पद से रिटायर हुए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group