-
Advertisement
यामी गौतम को ईडी ने भेजा समन, अकाउंट में बिना जानकारी विदेशी पैसों के लेनदेन का शक
मुंबई। हाल ही में अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहीं हिमाचल से ताल्लुक रखने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Bollywood Actress Yami Gautam) एक बार फिर चर्चा में हैं। यामी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है पूछताछ के लिए तलब किया है। यह समन उन्हें FEMA (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत कथित अनियमितताओं के संबंध में भेजा गया है। एक्ट्रेस को 7 जुलाई की सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15 में नजर आ सकती हैं प्रिया बनर्जी, वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स के लिए मशहूर
बताया जा रहा है कि यामी के बैंक अकाउंट से करीब 1.5 करोड़ रुपए के बराबर की विदेशी मुद्रा का लेनदेन हुआ है, जिसके बारे में उन्होंने अधिकारियों को सूचित नहीं किया था। इसमें से कुछ ट्रांसजेक्शन पर संदेह जताते हुए ED ने यह समन जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस को भेजा यह ED का दूसरा समन है। पहला समन बीते साल जारी हुआ था। उस वक्त यामी लॉकडाउन के प्रतिबंधों की वजह से वह ईडी ऑफिस नहीं पहुंच पाई थीं। इस बार यामी को 7 जुलाई तक ईडी के ऑफिस में पहुंचना है।
ईडी की नजर यामी गौतम पर है। यामी के अकाउंट से विदेशी मुद्रा के ट्रांजेक्शन में गड़बड़ी जांच के दायरे में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई बड़े बैनर की फिल्में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के चलते ईडी के निशाने पर हैं। बीते साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों से ईडी पूछताछ कर चुका है। यामी ने कुछ दिनों पहले ही फिल्म निर्देशक आदित्य धर से शादी की है। तीन दिन पहले ही वे हनीमून से लौटने के बाद फिर से फिल्म ‘ए थर्सडे’ की शूटिंग में शामिल हुईं।