-
Advertisement
Boundaries सील, ऊना में Curfew में ढील
मंडी/ऊना। हिमाचल मेंकोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिलों की सीमाओं को सील किया गया है। मंडी जिला की बात करें तो इस जिले की सीमाएं शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के साथ लगती हैं। ऐसे में जिला पुलिस ने सभी जिलों के साथ लगने वाली सीमाओं पर पुलिस का कड़ा पहरा बैठा दिया है। सीमाओं पर 24 घंटे पुलिस का पहरा है और हर आने-जाने वाले वाहन की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। जिले से बाहर जो वाहन जा रहा है या जिले में जो वाहन आ रहा है उसकी पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही उसे आगे जाने दिया जा रहा है। उधर, जिला ऊना में मंगलवार को कोरोना के 9 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद पूर्णतया कर्फ्यू में आज से ढील को बहाल किया गया। कर्फ्यू में मिली ढील के दौरान लोग घरों से निकले और बाजार में आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी की। इस दौरान लगभग सभी दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। वही, आज ऊना शहर में एनसीसी कैडेट्स भी पुलिस कर्मियों के साथ बाजारों में व्यवस्थाएं सुचारू करवाने में जुटे रहे। एनसीसी कैडेट्स ने जहाँ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया वहीँ लोगों को मास्क लगाने और वाहनों को सड़कों पर ना लाने के प्रति जागरूक भी किया।