-
Advertisement
हल्की सी बारिश भी नहीं झेल पाया लाखों रुपए से लगाया डंगा, घरों में घुसा पानी और मलबा
सुंदरनगर। बीबीएमबी कॉलोनी में बनाए जा रहे 400 मीटर रेस ट्रैक के लिए लगाया गया डंगा हल्की सी बारिश भी नहीं सह पाया। यह डंगा हल्की बारिश (Rain) से ही ढह गया। जिसके चलते पास के 4 क्वाटर्स में पानी और मलबा भर गया। इससे अंदर रख सारा सामान खराब हो गया है। डंगा गिरने से लोगों ने इसकी गुणवत्ता पर भी सवालिया निशान उठाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रसिद्ध पंजाब ग्राउंड में बन रहे 400 मीटर रेस ट्रैक को प्राइवेट ठेकेदार द्वारा लगाया गया लाखों का डंगा हलकी सी बारिश से ही ढह गया।
यह भी पढ़ें: बारिश से उफान पर आई खड्ड में स्कूटर सहित युवक बहा, किया Rescue

डंगा गिरने से बीबीएमबी के 4 क्वाटर्स में रहने वाले लगभग 25 लोगों की जान भी खतरे में आ गई। क्योंकि डंगा गिरने से सारा पानी और मलबा उनके घरों में घुस गया। बता दें कि बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा बीएसएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 400 मीटर रेसिंग ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। इस डंगे का निर्माण इसी वर्ष मार्च महीने में शुरू हुआ था। लेकिन इस प्रकार मात्र दो महीने पहले बने हुए डंगे के गिरने से बीबीएमबी सुंदरनगर (BBMB Sundernagar) और ठेकेदार के बीच किसी प्रकार की मिलीभगत भी जगजाहिर हो गई है।



