-
Advertisement
हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा, सरकार ने शिक्षकों के 5,291 नए पद भरने को दी मंजूरी
शिमला। हिमाचल सरकार ने युवाओं का बड़ा तोहफा दिया है। कई वर्षों से युवा नौकरियों (Jobs) का इंतजार कर रहे थे। अब युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने नौकरियों का पिटारा खोला है। सरकार (Government) ने शिक्षकों के 5,291 नए पद भरने को मंजूरी दे दी है। जेबीटी के खाली 2521 पदों को सरकार भरेगी। इसके अलावा, टीजीटी के 2,276, और शास्त्री के 494 पद भरे जाएंगे। 2,600 पद बैचवाइज और 2,691 पद सीधी भर्ती से नया चयन आयोग भरेगा। इस बारें में शिक्षा सचिव ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को मंजूरी पत्र जारी कर दिया है। टीजीटी आर्ट्स के 1,070, टीजीटी नॉन मेडिकल के 776 और टीजीटी मेडिकल के 430 पद भरे जाएंगे।
अक्तूबर तक होगा नए चयन आयोग का गठन
सीधी भर्ती और बैचबाइज पदो की बात करें, तो 2600 पद बैचवाइज और 2691 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। सभी जिला शिक्षा (Education) अधिकारियों को भी इस संदर्भ में सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। बैचवाइज भर्ती के तहत टीजीटी के 1,135, जेबीटी के 1250 और शास्त्री के 240 पद (Post) भरे जाएंगे। बाकि पदों को चयन आयोग के माध्यम से भरा जाएगा। नए चयन आयोग का गठन अक्तूबर तक करने की तैयारी है।
यह भी पढ़े:सेना के अंबाला सब डिवीजन में निकली बंपर भर्ती, यहां देखें आवेदन की प्रक्रिया