-
Advertisement
Breaking | Fire | Himachal |
मंडी। नेरचौक स्थित एक ढाबे में धमाका होने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ढाबे में रखे सिलेंडर को आग लगी जिसमें 7 लोग झुलस गए जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी हैं। जांच ऑफिसर अनिल कटोच ने बताया कि ढाबे में जोरदार धमाका हुआ है जिसमें सात लोग जख्मी हुए हैं। अभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। घटनास्थल पर एक सिलेंडर जिसमें आग लगी हुई थी तथा एक छोटा सिलेंडर जो फट गया है पाया गया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष अमृतपाल सिंह, पटवारी के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने ढाबे में हुए नुकसान का आकलन किया व ढाबा संचालक राकेश कुमार को प्रशासन से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।