-
Advertisement

ईंट के भट्टे पर काम कर रहे थे मजदूर, अचानक ऊपर आ गिरी दीवार
Workers injured: ऊना के तहत अंब में आज एक दर्दनाक हादसा( Accident) हुआ है। अंब के गांव कुनेरन में एक भट्ठे की अचानक दीवार गिरने से पांच मजदूर घायल (Five workers injured)हो गए। घटना के बाद तुरंत दो घायलों को दौलतपुर में एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जबकि तीन को सिविल अस्पताल अंब भेजा गया है। घायलों की पहचान तूफानी, फुलबती, राजू, जितेंद्र, नेपाली निवासी यूपी के रूप में हुई है। ये सभी मजदूर बाहरी राज्यों के हैं।
पति पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं
जानकारी के अनुसार गुरुवार को जब मजदूर ईंट के भट्टे में जब काम कर रहे थे तो अचानक उनके ऊपर एक दीवार गिर गई। घटना के बाद चीख पुकार सुन कर अन्य मजदूर भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए सभी घायलों को बाहर निकला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना में एक पति पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं। डीएसपी वसुधा वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सुनैना जसवाल