-
Advertisement
स्टेज पर कमर मटका रही थी दुल्हन,दूल्हे की एंट्री मारते ही शर्म से लाल हुए लोग-देखें वीडियो
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल अबकी मर्तबा जो वीडियो सामने आया है वह दूल्हा-दुल्हन का है। जिनकी जोडी सोशल मीडिया यूजर्स को मिसमैच दिख रही है। इसके चलते ही किसी ने इस पर कमेंट किया है,35 वाट को 100 वाट का चार्जर लगा गया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन (Bride) स्टेज पर पहले चुनरी चुनरी और फिर मेरे सैयां सुपरस्टार जैसे फेमस गानों पर डांस करती हुई नजर आती है। दुल्हन के चेहरे के एक्सप्रेशन, उसके स्टेप्स और कॉन्फिडेंस ने हर किसी का दिल जीत लिया। वह पूरी तरह फिल्मी अंदाज में परफॉर्म करती है और उसकी एनर्जी देखकर साफ जाहिर होता है कि वह इस पल को पूरी तरह एंजॉय कर रही है। लेकिन असली ट्विस्ट तब आता है जब दूल्हे की एंट्री होती है। जैसे ही दूल्हा स्टेज पर आता है और अपनी दुल्हन के साथ थिरकना शुरू करता है, वहां मौजूद लोग और ऑनलाइन दर्शक दोनों ही उसकी सादगी और नॉर्मल लुक देखकर हैरान रह जाते हैं। दुल्हन जहां पूरी तरह ग्लैमरस, कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश नजर आ रही है। वहीं दूल्हा कुछ ज्यादा ही नॉर्मल और सिंपल दिखाई देता है। सोशल मीडिया यूजर्स को इस जोड़ी में भारी मिसमैच नजर आ रहा है।
धरती अब सच में संकट में
वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @hanumanrawat513 ने शेयर किया है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा है धरती अब सच में संकट में है। एक अन्य ने लिखा ये वही लड़कियां होती हैं जो हर वक्त एटिट्यूड (Attitude) में रहती हैं और फिर इन्हें सैयां सुपरस्टार से ही शादी करनी पड़ती है।
-राहुल कुमार
