-
Advertisement

बारात लेकर पहुंचा दूल्हा… ना दुल्हन मिली, ना उसका घर, भटकते रहे बाराती
Viral News: बैंड-बाजा के साथ दूल्हे के साथ बारात निकली … रिश्तेदार नाचते गाते दुल्हन के घर पहुंचें….वहां जाकर पता चला कि ना तो दुल्हन है और ना घर का पता…. मामला पंजाब के मोगा जिले का है। यहां पर भाभी ने अपने देवर के लिए अपनी ममेरी बहन के लिए रिश्ता बताया तो परिवार ने ना घर देखा ना शहर सीधे अमृतसर के गांव सुल्तानविंडी से बारात लेकर पहुंच गये। मोगा पहुंचने पर उन्हें रिसीव करने वाला कोई नहीं मिला। दुल्हन व उसके परिवार के लोगों के फोन स्विच ऑफ थे। परिवार की किसी तरह अमृतसर रोड पर दुल्हन की फोटो लेकर ढूंढता हुआ वहां पहुंचा लेकिन गली नं.5 में किसी ने लड़की को सभी ने पहचानने से इनकार करते हुए बताया कि उन्होंने इस लड़की को कहीं देखा ही नहीं है। अंत में दूल्हा थाने जा पहुंचा
परिवार का मोबाइल फोन भी स्विच्ड ऑफ
इस बारात के दूल्हे के परिवार ने बताया कि लड़की से बातचीत फोन पर शुरू हुई थी। महीनों की बातचीत, वीडियो कॉल, बातचीत के बाद शादी की तारीख और स्थान तय कर दिया गया था। लड़की ने मोगा के गली नंबर 5 का पता दिया था, जहां बारात सुबह 11 बजे के आसपास पहुंची। गली नंबर 5 पर पहुंचने पर दूल्हा और उसके परिवार को वहां कोई नहीं मिला। लोगों से पूछताछ की लेकिन लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। मजबूरी में उन्होंने लड़की की फोटो निकाली और आसपास के लोगों को दिखाकर जानकारी लेने की कोशिश की। लड़की और उसके परिवार का मोबाइल फोन अब स्विच्ड ऑफ हो चुका । दोपहर से शाम तक बारात मोगा की गलियों में भटकती रही। आखिरकार थक-हारकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई।
पंकज शर्मा