-
Advertisement
Bike पर दुल्हनिया ने काटा बवाल, खोपड़ी घूम गई सड़क पर चलने वालों की
Bride On Bike Viral Video: शादियों का सीजन (Wedding Season) हो लिया,लेकिन लगातार वीडियो सामने आ रहे हैं,जिसमें दुल्हनियां (Bride) कभी कुछ कभी कुछ अलग हटकर करती नजर आती हैं। ये तो आपको भी पता है कि दुल्हन पालकी-डोली या कार की पिछली सीट पर ही अब तक नजर आती थी,लेकिन यहां तो कुछ और ही चल रहा है। अबकी मर्तबा जो वीडियो (Video) सामने आया है उसमें दुल्हन जैसी सजी-धजी लड़की,मैरून रंग के लहंगे में स्पोर्ट बाइक पर सवार (Bride On Bike) होकर फर्राटे मार रही है। आलम ये था कि उसे देख सड़क पर चलने वालों की खोपड़ी घूम गई,उसे बार-बार देखने के लिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की मैरून रंग का लहंगा (Wearing Maroon Lehenga) पहने सड़कों पर बाइक चला रही है। लड़की की खूबसूरती और उसके दुल्हन के गेटअप ने लोगों को हैरान कर दिया। जैसे ही लड़की बाइक पर सवार होकर सड़क पर निकलती है लोग उसकी तस्वीरें और वीडियो बनाते हुए उसे घेर लेते हैं। लहंगे में वो बिल्कुल एक असली दुल्हन की तरह लग रही थी, जो सभी राहगीरों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही थी। बैकग्राउंड में चल रहा गाना फिर भी ना मिला सजना इस सीन को और भी दिलचस्प बना देता है, जिससे वीडियो में एक अलग ही रोमांटिक (Romantic) एहसास आता है।
दुल्हन का दृश्य किसी फिल्म के सीन जैसा दिख रहा
वीडियो को देख लोग हैरान हैं क्योंकि सड़कों पर बाइक चलाती हुई दुल्हन का दृश्य किसी फिल्म (Film) के सीन जैसा दिख रहा है। हर कोई यह सोच रहा था कि क्या ये लड़की सच में दुल्हन है और उसे शादी (Marriage) के बाद कहीं जा रही है। वीडियो ना केवल वायरल हो रहा है, बल्कि लोगों का ध्यान खींचने में भी कामयाब हो गया है।
-पंकज शर्मा