-
Advertisement
धनतेरस के दिन घर में लाएं ये 5 चीजें, पूरे साल रहेगी बरकत
हिंदू धर्म में सभी त्योहारों (Festival ) की तरह धनतेरस (Dhanteras) का भी विशेष महत्व है। यह त्योहार दिवाली के ठीक दो दिन पहले मनाया जाता है। धनतेरस के दिन परंपरानुसार लक्ष्मी, कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस तिथि पर भगवान धन्वंतरि की पूजा (Dhanvantari worship) करने से साधक को अपार धन की प्राप्ति होती है। साथ ही घर से दरिद्रता दूर हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धनतेरस पर खरीदारी करने का विधान है। अगर आप भी सुख और समृद्धि पाना चाहते हैं, तो धनतेरस के दिन ये 5 चीजें घर में जरूर आएं। पूरे साल घर में बरकत बनी रहेगी।
मां लक्ष्मी की प्रतिमा- अगर घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखना चाहते हैं तो माता की प्रतिमा घर (Home) में जरूर लाएं। लक्ष्मी-गणेश जी की चांदी की प्रतिमा लाना भी बेहद शुभ है।
कुबेर यंत्र (Kuber Yantra) – घर से आर्थिक तंगी को दूर करना चाहते हैं, तो धनतेरस पर कुबेर यंत्र घर ले आएं। इसके पश्चात, विधि विधान से पूजा स्थल पर स्थापित कर उनकी पूजा करें।
कलश (Kalash) – शास्त्रों में निहित है कि समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। इसलिए धनतेरस के दिन कलश घर ले आएं। आप चांदी से निर्मित छोटा कलश घर ला सकते हैं। इस उपाय को करने से भगवान धन्वंतरि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
चरण पादुका (Charan Paduka) – धनतेरस तिथि पर धन की देवी मां लक्ष्मी की चरण पादुका घर ले आएं और विधिवत पूजा कर चरण पादुका को स्थापित करें। आप चरण पादुका को मुख्य द्वार पर भी लगा सकते हैं।