-
Advertisement
Jammu-Kashmir : कठुआ में भारत-पाक सीमा के पास मिली सुरंग, पाकिस्तानी पोस्ट के सामने से हुई थी खुदाई
जम्मू। बीएसएफ (BSF) को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कठुआ जिला में एक सुरंग मिली है। ये सुरंग (Tunnel) भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा (Indo-Pak border) के पास है। बताया जा रहा है कि सुरंग करीब 150 मीटर लंबी है। हैरानी इस बात है कि ये सुरंग पाकिस्तान की पोस्ट (Pakistani Post) के ठीक सामने खोदी गई है। साफ है कि पाकिस्तान भारत में आतंकियों को भेजने से बाज नहीं आ रहा है। कुछ महीने के अंतराल के बाद कहीं ना कहीं इस तरह की सुरंग मिलती रहती है।
यह भी पढ़ें:#Atal_tunnel_rohtang में पर्यटक को पीटने का एक और मामला आया सामने, SP से शिकायत
बुधवार को सीमा सुरक्षा बल के जवानों को एक अभियान के दौरान बोबिया गांव (Bobia village) में यह सुरंग मिली जोकि पाकिस्तान की पोस्ट के ठीक सामने से खोदी गई थी और यह करीब 150 मीटर लंबी थी। सुरंग का पता चलते ही सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुरंग का जायजा लिया। सुरंग में बोरियां भी मिली हैं जो कि पाकिस्तान के कराची में बनाई गई हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले अगस्त 2020 में भी सांबा के पास बैन ग्लाड गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग बरामद हुई थी।गौरतलब रहे कि नगरोटा हमले के बाद बीएसएफ ने बॉर्डर के एरिया में ऑपरेशन सुदर्शन चलाया था। सीमा सुरक्षा बल को लगातार इनपुट मिल रहे थे कि अंतराष्ट्रीय सीमा के पास लगातार पाकिस्तान की ओर से आतंकियों को भारतीय सीमा में भेजा जा रहा है। इसके बाद बीएसएफ ने बॉर्डर के कई इलाकों में ऑपरेशन सुदर्शन चलाया था।