- Advertisement -
कुल्लू। अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) में पर्यटक को मुर्गा बनाकर लात-घूसों से पीटने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि एक और मामला सामने आ गया है। दूसरे मामले में हरियाणा सिख समुदाय के पीड़ित पर्यटकों ने पुलिस (Police) जवानों की बर्बरता के खिलाफ एसपी कुल्लू गौरव सिंह लिखित शिकायत दी है। शिकायत में पीड़ितों ने पुलिस जवानों पर अटल टनल के भीतर मारपीट करने का आरोप लगाया है और एसपी कुल्लू से मामले में न्याय की मांग की है।
गुरुद्वारा सिंह सभा कुल्लू के अध्यक्ष जीएस बब्बू ने बताया कि घटना 2 जनवरी की रात की है, जब पर्यटक अटल टनल रोहतांग में बर्फबारी (Snowfall) के कारण फंसे हुए थे।
पर्यटक टनल में तैनात पुलिस कर्मियों से अपने लिए आसपास होटल को लेकर पूछ रहे थे। इस दौरान पुलिस कर्मी पर्यटक को खींच कर एक तरफ ले गए गया व उसके साथ जमकर मारपीट की। पर्यटक के सिर के बाल उखाड़ दिए। पुलिस के जवानों द्वारा जमकर मारपीट करने के बाद उसे छोड़ दिया गया। पर्यटक डर कर अपना वाहन छोड़कर बर्फबारी में टैक्सी के माध्यम से किसी तरह मनाली (Manali) पहुंचे। पर्यटकों ने एसपी कुल्लू से मामले न्याय की मांग की है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह (SP Gaurav Singh) को शिकायत पत्र सौंपने के बाद जीएस बब्बू ने बताया कि एसपी ने डीएसपी मनाली को जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
- Advertisement -