-
Advertisement
Budget Session live: राज्यपाल सदन में गिना रहे सरकार की उपलब्धियां
Himachal Budget Session: हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र ( Budget session of Himachal vidhansabha) आज से शुरू हो गया। पहले दिन सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Governor Shiv Pratap Shukla) सदन में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर अभिभाषण दे रहे है।
इसके बाद शोकोद्गार प्रस्ताव रखे जाएंगे। इनमें विधानसभा के पूर्व सदस्यों और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर शोकोद्गार होगा। इससे पहले आज सुबह सत्ता पक्ष व विपक्ष के सभी विधायक सदन की कार्यवाही में हिस्से लेने के लिए विधानसभा पहुंचे। विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल का सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व विस अध्यक्ष कुलदीप पठानिया व नेता प्रतिपक्ष ने स्वागत किया।