-
Advertisement
बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए 2 लाख के गहने और नकदी
ऊना। शहर के वार्ड नंबर तीन के गुलआ मोहल्ला में चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर सोने के गहनों सहित दो लाख रुपये की नगदी चुराई (burglary) है। वारदात के समय मकान मालिक अपने परिवार के साथ नंगल गए हुए थे। देर शाम जब वह लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था।
दिन-दिहाड़े हुई इस घटना से शहर में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम पुलिस पर पहुंची और शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आस-पास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस को दी शिकायत में निर्मल कौर, निवासी वार्ड नंबर तीन गलुआ मोहल्ला ने बताया कि वे गुरुवार को अपने बेटे के साथ किसी काम के चलते पंजाब के नंगल (Nangal In Punjab) गई हुई थीं। देर शाम को जब वापस आए, तो देखा कि बाहर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
यह भी पढ़े:ऊना में गजब के चोर, बिजली के खंभों से तारे उड़ा ले गए
घर के अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। निर्मल कौर का कहना है कि कमरे की अलमारी से रखे 2 लाख की नकदी व सोने के आभूषण गायब थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर निर्मल कौर के बयान दर्ज किए हैं और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।