-
Advertisement

Himachal में बड़ा हादसा, पलट गई निजी बस-मच गई चीख-पुकार
Accident In Himachal : हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में बस हादसा( Bus Accident) हुआ है। चुराह में आठ सवारियों को लेकर टाड़ा जा रही निजी बस (Private Bus) भंजराड़ू बस स्टैंड के समीप सड़क के बीचों-बीच पलट गई। जिससे सवारियों में चीख-पुकार मच गई। भंजराड़ू बस स्टैंड ( Bhanjaradu Bus Stand) से चलने के बाद करीब 200 मीटर दूर सड़क के बीच में ही पलट गई।
बस चालक ने दिखाई मुस्तैदी
गनीमत रही कि बस सड़क से नीचे नहीं गिरी, नहीं तो गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा( Accident) हो सकता था। बताया जा रहा है कि बस की ब्रेक फेल होने पर बस चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए ऊपर पहाड़ी से बस को टकरा दिया। इसके बाद बस सड़क पर पलट गई। बस में सवार सभी सवारियां सुरक्षित है। चालक की तत्परता और साहस ने न केवल अपनी और यात्रियों की जान बचाई, बल्कि एक बड़े हादसे को भी टाल दिया।