-
Advertisement
उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, अल्मोड़ा के सल्ट में खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौ#त
Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा (Road Accident)हो गया है। सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास बस खाई में नदी की ओर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लीखाल से रामनगर आ रही इस बस में 40 यात्री सवार थे। हादसे में अभी तक 36 लोगों की मौत ( 36 People Died) की सूचना है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस, प्रशासन का रेस्क्यू कार्य जारी है। पीएम मोदी ने अल्मोड़ा सल्ट हादसे पर दुख जताया है। साथ ही हुए मृतकों के परिजनों को पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the mishap in Almora, Uttarakhand. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/KAjq9Agj8i
— PMO India (@PMOIndia) November 4, 2024
हादसे पर दुख जताते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा है कि जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 4, 2024
यह बस सोमवार सुबह करीब आठ बजे बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर रामनगर की ओर को जा रही थी। मारचूला के पास पहुंचने पर अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि अल्मोड़ा व रामनगर से एंबुलेंस भेजी गई है। राहत बचाव का तेजी से किया जा रहा है। रामनगर व हल्द्वानी के अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की जा रही है।