-
Advertisement
पंडोह डैम के पास सड़क पर पलटी प्राइवेट बस, बड़ा हादसा टला; यात्री सुरक्षित
वीरेंद्र भारद्वाज/ मंडी। मंडी में पंडोह डैम (Pandoh Dam In Mandi) के साथ लगते पीवीटी मोड़ के पास एक निजी ट्रैवल्स (Private Travels) की एक बस बेकाबू होकर पलट गई। गनीमत यह रही कि बस नदी में नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के वक्त बस (Bus) में लगभग 25 लोग सवार थे। घटना में 3-4 लोगों को हल्की चोट आई है। बाकी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
बस कुल्लू से मंडी की तरफ आ रही थी। प्रारंभिक सूचना के अनुसार बस का एक टायर सड़क पर बने गड्ढे में चला गया था, जिससे लगे झटके के कारण बस का कोई अहम पुर्जा (Parts Broken) टूट गया और बस बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। बस के पलटने से सड़क पर खड़ी एक कार को भी नुकसान हुआ है।
लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया
हादसा होते ही मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रभाव से राहत (Relief Work) एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। पंडोह अस्पताल से एम्बुलेंस (Ambulance) मौके पर पहुंच गई और आंशिक रूप से घायलों को पंडोह पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।